मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

झारखण्ड: चतरा और पलामू जिले की सीमा से सटे लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। इसमें 25 लाख का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य गौतम पासवान भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार एसपी राकेश रंजन ने गुप्तचरो की जानकारी पर के नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिए।तब सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन,जैप,आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। एंटी नक्सल अभियान के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।जबकि मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद होने की खबर है।चतरा एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टी की है।
नक्सलियों के अन्य साथियों की तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान जारी है। अब तक पुलिस को पांच हथियार भी बरामद हो चुके हैं। उम्मीद है कि कुछ और हथियार मिलेंगे। फिलहाल, कुछ अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है। सूचना थी कि 25 लाख का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य गौतम पासवान अपने दस्ते के साथ वहां मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। पुलिस दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान जारी किया है। वही विभिन्न नर्सिंग होम और अस्पतालों की भी तलाशी ली जा रही है। जहां संभावना व्यक्त किया जा रहा था कि घायल नक्सली छुप कर अपना इलाज कर सकते हैं।वही आसपास के जिला अधिकारियों को भी नक्सलियों के आने की सूचना दी गई है और अनुरोध किया गया है नक्सलियों पर नजर रखी जाए।

Related Posts

About The Author