गुड़गांव ईएनटी कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

Published Date: 03-04-2023

*जूनियर डॉक्टर्स को मिली अच्छी सीख 

*मुख्य अतिथि डॉ. अशोक तंवर ने गुड़गांव की सरकारी स्वास्थ्य  सेवायों के सुधार की रखी माँग

गुरुग्राम : तीसरा गुड़गांव ईएनटी अपडेट का उद्घाटन समारोह लेमन ट्री होटल सेक्टर 60 में शनिवार शाम को हुआ जहां पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर, गुडगाँव सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव और पलवल के डॉ अनिल मलीक मुख्य अतिथि रहेl ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया की एक और दो अप्रैल,2 दिवासिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहा लाइव सर्जरी पारस अस्पताल में की गई और उसका सीधा प्रसारन ऐपरेल हाउस में दिखाया गयाl

मैक्स अस्पताल गुड़गांव के विभागाध्यक्ष डॉ रविंदर गेरा और डॉ भूषण पाटिल सम्मेलन सचिव ने बोला बैंगलोर के डॉ विजेंद्र होंडुरप्पा, डॉ संगीता और डॉ विनय से कान की सर्जरी सिखने के लिए 180 से अधिक ईएनटी विशेषग्य ने कॉन्फ्रेंस का पंजीकरण किया। पारस अस्पताल के ईएनटी अध्यक्ष डॉ अमिताभ मलिक ने बताया सर्जरी सिखने के अवसर दुर्लभ होते है,और इस तरह की कॉन्फ्रेंस बहुत ही कम निजी अस्पताल करवा पाते हैंl

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा इतने विशेषज्ञ एक साथ अपनी स्किल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, ये बहुत सराहनिय है।आशा करते हैं गुड़गांव की सरकारी सेवायें जो गरीब तबके का ध्यान रखती हैं ,वह भी सुधरेंगीl प्रमुख अतिथि डॉ. वीरेंद्र यादव सीएमओ ने कहा कि कोविड के केस बढ़ रेह हैं और अब दोबारा जनता और डॉक्टरो को चतन होना पड़ेगाl

अवसर पर हरियाणा ईएनटी एसोसिएशन के डॉ सुरेंद्र सिंगल,डॉ सुनील मुंजाल,रेवाड़ी के डॉ आदेश सक्सेना ,डॉ कंवर सिंह, फरीदाबाद के डॉ ललित हसीजा, डॉ रवि भाटिया, गुड़गांव ईएनटी एसोसिएशन सचिव डॉ प्रशांत भारद्वाज , डॉ एनपीएस वर्मा, डॉ आईपी नांगिया, डॉ ललित कोचर, डॉ गुंजन सचदेवा, डॉ एसके आनंद, डॉ केके हांडा,और समस्त ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव के चिकित्सकों ने सक्रिय रूप से भाग लियाl

Related Posts

About The Author