ट्विटर के ब्लू-बर्डलोगो की जगह डॉज की तस्वीर

Published Date: 04-04-2023

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार सुबह ट्विटर का सबसे बड़ा बदलाव करते हुए ट्विट्टर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड लोगो को हटा दिया है। इसकी जगह उन्होंने डॉज (Doge) की तस्वीर लगा दी है।

वैसे यह बदलाव ट्विटर के वेब पेज पर है और फिलहाल यूजर्स को ट्विटर मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड का लोगो ही दिख रहा है। ट्विटर के सीईओ ने 26 मार्च, 2022 के एक स्क्रीनशॉट को भी साझा किया जिसमें उनके और गुमनाम खाते के बीच की बातचीत हुई जहां पक्षी लोगो को ‘डॉज’ में बदलने के लिए कहा गया था।

डॉज इमेज शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है। ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है।

पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए मस्क ने लिखा – ‘वादे के मुताबिक’। ट्वीटर के लोगो में बदलाव करने के बाद एलन मस्क ने एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर किया जिसमें और एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा डॉज कह रहा है कि ‘ये पुरानी तस्वीर है’।

Related Posts

About The Author