*दजमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ताओ ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग पर अड़े
*अधिवक्ता और पुलिस में टकराव होने की संभावना बढ़ी
झारखंड: जमशेदपुर पुलिस द्वारा कदमा शास्त्री नगर में हुए दंगा मामले में अपने आठ साथियों के साथ अपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेता अभय सिंह की पैरवी करने पहुंचे अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर जेल दिया। इस दौरान चंदन चौबे को हथकड़ी लगाकर जमशेदपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिससे अधिवक्ता भड़क गए। इस मामले को जिला बार एसोसिएशन ने आड़े हाथ लेते हुए आज जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने द्वितीय पाली में कामकाज ठप रखा और चंदन कुमार को हथकड़ी में जेल भेजे जाने का विरोध किया।उन्होंने मांग की कि अगर चंदन चौबे को हथकड़ी लगाने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस संबंध में सौ से अधिक अधिवक्ताओं का एक दल ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है। अब कदमा दंगा को लेकर अधिवक्ता और पुलिस टकराव से नया मोड़ आ गया है। इससे दंगा भड़काने वाले आरोपियों को लाभ मिलने की संभावना है।
चंदन चौबे जमशेदपुर कोर्ट परिसर में भेडंर का काम करते रहे हैं। इस बीच उन्होंने लॉ की पढ़ाई कर वकालत भी शुरू कर दी है। साथ ही वे हिंदू संगठन से जुड़कर संगठन का काम भी कर रहे थे। दंगा भड़काने के आरोप में जेल गए अभय सिंह की पैरवी के लिए चंदन चौबे हिंदू संगठन से जुड़े 8 लोगों के साथ मंगलवार को जमशेदपुर एसएसपी के पास पैरवी करने गए। यहां पुलिस अधिकारी भड़क गए और उन्होंने पैरवी करने आए चंदन चौबे सहित कूल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया गया। जिसमें चंदन चौबे भी थे। चंदन चौबे की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार की सुबह अधिवक्ताओं ने कोर्ट में हंगामा किया और कामकाज को भी बाधित कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि इस तरह से जमशेदपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है जो सरासर गलत है। अपराधियों और आमजनों के बीच कोई फर्क नहीं किया जा रहा है। आम अपराधी और अधिवक्ता के साथ एक तरह का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एक दंगा के मामले में पूरे जमशेदपुर में तबाही लाई गई है। वकीलों ने कहा है कि अगर इस मामले में चंदन चौबे को हथकड़ी लगाकर जेल भेजने वाले अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बाबत जमशेदपुर बार एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन लाला अजीत कुमार अंबेस्ट,तापस कुमार मित्रा, त्रिलोकी नाथ ओझा, अजय कुमार झा, रंजन धारी सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार सिंह,अजीत कुमार, अमित कुमार, श्रीवास्तव संजय राय, रविंद्र कुमार, नवीन प्रकाश, विद्युत नंदी, आशीष दत्ता, सुभाष सिंह, चंदन कुमार यादव, राजीव रंजन सहित लगभग एक सौ से भी अधिक अधिवक्ताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि अधिवक्ता चंदन चौबे को हथकड़ी लगाकर जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी पर 12 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया जाए। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे गुरुवार से अपने को न्यायालय के कार्य से अलग रखेंगे। साथी ही जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं जानकार बताते हैं कि पुलिस और अधिवक्ता के टकराव में दंगा भड़काने के दोषी बच निकलने का प्रयास कर सकते हैं।