कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार के पार पहुंच गए है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या करीब 45 हजार पहुंच गई है।
एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले करीब 7 हजार से ऊपर दर्ज किए गए थे। और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अलर्ट मोड पर कर अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को दुरूस्त करने का काम तेज कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.42 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.02 फीसदी है।
वहीं दूसरी ओर मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 फीसदी है। और कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गर्इ है। साथ ही संक्रमण से ठीक होने वालो की संख्या 4,42,10,127 है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी है।