बेटे के एनकाउंटर का पता चलते ही अतीक फूट-फूटकर रोया

Published Date: 13-04-2023

* अतीक अहमद को 14 दिन के रिमांड में भेज दिया गया

यूपी : प्रयागराज पुलिस नैनी जेल से अशरफ और अतीक को लेकर CJM कोर्ट पहुंची है।कोर्ट ने यूपी पुलिस को अतीक अहमद को 14 दिन के रिमांड में भेज दिया गया है।
उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अचानक उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर आती है। कोर्ट परिसर में ही अतीक अहमद रोने लगता है। सिर पकड़कर जमीन पर बैठ जाता है। कुछ देर में उसने पीने के लिए पानी मांगा।
कोर्ट परिसर में हुई नारेबाजी

इस दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी। एनकाउंटर के बारे में पता चलते ही कोर्ट परिसर में ‘अतीक अहमद मुर्दाबाद, उमेश पाल अमर रहें’ के नारे लगने लगे। साथ ही, योगी-मोदी जिंदाबाद के भी नारे लग रहे है। वकील कोर्ट परिसर में गुस्से में नजर आ रहे हैं।

Related Posts

About The Author