ईडी ने बीबीसी पर फेमा एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

नई दिल्ली : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का डंडा चला है। ईडी ने बीबीसी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत केस दर्ज किया है। ईडी के मुताबिक बीबीसी पर ये केस विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी के मामले में दर्ज किया गया है। पिछले दिनों इनकम टैक्स ने भी करीब 3 दिन तक बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर छापे मारे थे। इनकम टैक्स का आरोप था कि बीबीसी ने बिल में गड़बड़ी की। बीबीसी ने इस छापे पर कहा था कि वो भारतीय एजेंसी का सहयोग कर रहा है। अब ईडी की तरफ से फेमा मामले में ताजा केस दर्ज होने से बीबीसी प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। फेमा मामले में ईडी को गिरफ्तारी करने का भी अधिकार है।

इससे पहले फरवरी 2023 में आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली व मुंबई स्थित परिसरों में चोरी की जांच के तहत एक सर्वेक्षण अभियान किया था। और यह आरोप लगाया गया था कि ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों का गैर-अनुपालन और मुनाफे का ट्रांसफर किया गया था।

Related Posts

About The Author