बिहार: वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र पंचनिया गांव निवासी भीम आर्मी के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए परिवार के लोगों पर भी फायरिंग की। जिससे वे बच गए। इस घटना के बाद मृतक के समर्थकों ने सड़क जाम कर तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल किया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लालगंज थाना क्षेत्र पनिया गांव निवासी कमलेश पासवान के पुत्र राकेश पासवान अपने क्षेत्र में दलित नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। वर्तमान में वह भीम आर्मी के राष्ट्रीय सचिव के पद पर थे। वे विगत वर्ष विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम अपने दरवाजे पर बैठे थे। उस दौरान दो मोटरसाइकिल पर 4 अज्ञात लोग पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति ने राकेश पासवान को प्रणाम किया। उसके बाद बाइक के पीछे बैठे अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से राकेश पासवान घटना स्थल पर गिर गये। गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर से बड़े भाई मुकेश पासवान और महिलाएं बचाव के लिए दौड़े तभी अपराधियों ने उन पर भी गोली चलानी शुरू कर दी। सौभाग्य से उन लोगों को गोली नहीं लग पाई। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मौका ए वारदात से फरार हो गए। घायल राकेश पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच कर राकेश पासवान को मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद राकेश पासवान की समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में जमा हो गए। उन्होंने यहां हंगामा शुरु कर दी और सड़क जाम कर सरकारी और निजी संपत्ति में तोड़फोड़ की। सूचना पाकर पुलिस दल पहुंची और बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खेड़ा। इस हत्याकांड से लालगंज थाना क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। वहीं मृतक के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। इस बीच पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर लालगंज थाना में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी है।