पाकिस्तान में दो अलग-अलग आतंकी वारदातों में 18 की मौत, कई घायल

Published Date: 25-04-2023

पाकिस्तान में दो अलग-अलग आतंकी वारदातों में 18 लोगों की मौत हो गयी है। इनमें पहली घटना स्वात घाटी की है जहाँ एक आत्मघाती हमले में 8 लोगों की मौत हो गयी। दूसरी घटना में उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में थाने पर हुए आतंकी हमले में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी कार्यालय में सोमवार को दो धमाके हुए जिनमें कम से कम 8 लोगों की जान चली गयी। पुलिस ने कहा अभी यह साफ़ नहीं है कि स्वात घाटी में विस्फोट किस कारण हुआ।

पुलिस के मुताबिक आतंकवाद रोधी कार्यालय में गोला-बारूद का एक पुराना स्टोर था जहाँ यह विस्फोट हुआ। पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोट था या आतंकी हमला। मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं।

उधर एक अन्य घटना में पाकिस्तान के अशांत माने जाने वाले उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक पुलिस थाने पर हुए आत्मघाती हमले में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Related Posts

About The Author