रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के करीबियों के घर ईडी की छापेमारी, अहम दस्तावेज लगे हाथ

Published Date: 26-04-2023

रांची : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के करीबियों के घर ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है। छवि रंजन ने अपनी काली कमाई के पैसे जहां जहां निवेश किए हैं, वहां वहां ईडी की टीम पहुंचकर सबकुछ खंगाल रही है। आर्मी लैंड स्कैन में गलत कागजात प्रस्तुत कर जमीन की हेराफेरी करने के मामले में ईडी ने प्रदेश के कई हिस्सों में इस मामले में छापामारी में जुटने से हड़कंप मच गया है। जिसमें रांची के मोरहाबादी इलाके में रहने वाले ठेकेदार विपिन सिंह समेत चार अन्य जमीन कारोबारी इसके अलावा जमशेदपुर के दो कारोबारियों के यहां ईडी ने दबिश दी है। इनके ठिकानों को खंगाला जा रहा है। जमशेदपुर के बिष्टुपुर कॉन्ट्रेक्टर्स एरिया स्थित बेगुनिया टावर स्थित रवि सिंह भाटिया के ऑफिस और आवास,जुगसलाई स्थित गौशाला नाला रोड निवासी बिल्डर श्याम सिंह के आवास और आदित्यपुर स्थित बीडीएस मॉल पर भी ईडी ने बुधवार की सुबह से दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ये सभी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं

Related Posts

About The Author