झारखंड: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चार्ट में फंसने के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है।वही कांग्रेस के सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बन्ना गुप्ता के लिए जारी होने वाले बयान के आधार पर अपना अगला फैसला करेगी, जिसका मुख्य मंत्री द्वारा इंतजार किया जा रहा है। वही बन्ना गुप्ता अश्लील वीडियो चार्ट में फस कर लगातार गलतियां कर रहे हैं। जिससे उनका मान और प्रतिष्ठा दांव पर लग गया है। वही विपक्षी द्वारा लगातार हमलावर होने से कांग्रेसियों को जवाब नहीं सूझ रहा है। वे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के चरित्र को साफ-सुथरी बनाने के लिए दूसरे के चरित्र का हनन करने पर उतर आए हैं।
बन्ना गुप्ता द्वारा किए जा रहे गलती को आइए रेखांकित करते हैं:-
बन्ना गुप्ता अश्लील वीडियो चैट में फंसने के बाद वीडियो वायरल करने वाले के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की। यहां तक तो बात ठीक थी।उस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो में दिखने वाली महिला को पहचानने से इंकार किया था। लेकिन अचानक उनके कार्यालय से एक महिला का वीडियो वायरल किया जाता है। जिसमें महिला अपने आप को निर्दोष बताती हैं साथ ही वायरल वीडियो को एडिट वीडियो बताती हैं और अपना और मंत्री जी का छवि खराब करने का आरोप लगाती है। जब मंत्रीजी उस महिला को नहीं पहचानते थे तब अचानक से उस महिला को कैसे खोज लाएं और अपने कार्यालय के माध्यम से सफाई में वीडियो क्लिप जारी करा दिए। जिस पर लोगों का प्रश्न उठना स्वाभाविक था। जबकि होना यह चाहिए था कि पीड़ित महिला स्वयं थाना जाकर एफ आई आर दर्ज कराती और अपनी बातों को प्रेस के माध्यम से जनता तक रख सकती थी। लेकिन यह नहीं हुआ। मंत्री जी के कार्यालय से वीडियो जारी किया गया। दूसरी गलती, मंत्री बन्ना गुप्ता पुलिस को अपना मोबाइल फोन देकर अश्लील वीडियो भेजने वाले के मोबाइल को भी जप्त करा कर विशेषज्ञों के द्वारा जांच करवा सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। तीसरी गलती, अपने बचाव के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और सहयोगियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने घोर विरोधी निर्दलीय विधायक सरयू राय का चरित्र हनन करने का प्रयास करना। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति लोगों का सहानुभूति उनके चाल और चरित्र को देखते हुए नहीं मिल रहा है। इसका सबसे बड़ी वजह यह है कि उनके बड़े भाई गुड्डू गुप्ता खुद पोक्सो एक्ट के तहत नाबालिक लड़की से बलात्कार करने का आरोपी है। वही बन्ना गुप्ता ने मारवाड़ी समाज की युवती से लव मैरिज किए हैं। जब वे प्रेम विवाह कर रहे थे।उस समय मारवाड़ी समाज के अनेक लोगों ने जमकर इनका विरोध किया था। उनका अश्लील वीडियो चैट सामने आने पर लोग चौके जरूर, मगर सहानुभूति नहीं दिखाई। वहीं भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रमाण के साथ दावा किया है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिस महिला को सामने लाया है, वह महिला नकली है। उन्होंने ने कहा कि पूरा प्रकरण चोर की दाढ़ी में तिनका के रूप में प्रमाणित है। विकास सिंह ने तीन तस्वीरें सामने लायी हैं। पहली तस्वीर जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ रात्रि 1:26 में अश्लीलता पूर्वक बातें कर रही महिला के मोबाइल का है, दूसरी तस्वीर पैसे और पावर के बल पर लाई गई मिलता-जुलता चेहरा वाली नकली महिला। तीसरी तस्वीर महिला की असली तस्वीर बताई जा रही है।विकास सिंह ने एसएसपी से तीनों तस्वीर भेज कर उसे ज़ूम कर देखने को कहते हुए कहा है कि तस्वीर नंबर एक और तस्वीर नंबर तीन एक ही महिला की है, जिसमें महिला असली है। उसके गर्दन में तिल का निशान है और तस्वीर नंबर दो पैसे और पावर के बल सामने लाया हुआ बताते हुए कहा कि उसके गर्दन में तिल का निशान नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि गर्दन के तिल का निशान इस बात को प्रमाणित करता है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने दामन में लगे दाग को छुपाने के लिए नकली महिला का वीडियो बनवाया और अपने गुर्गों से सोशल मीडिया में पोस्ट करवाया था।