दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया आईईडी बम विस्फोट, 11 जवान शहीद

Published Date: 26-04-2023

छत्तीसगढ़: दन्तेवाड़ा में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों के लगाए आईईडी बम विस्फोट की वजह से 11 जवान शहीद शहीद हो गए।घटना अरनपुर के पेड़का रोड़ की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि एसपी ने की है। हादसे के बाद सीएम बघेल ने घायल जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत कर हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
बताया जाता है कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आइईडी बम विस्फोट किया। इस हमले में अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के बड़े दल को घटनास्थल के लिए भेजा गया है।वही शहीद हुए जवानों की पहचान की जा रही है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, शहीदों को सादर नमन, उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। नक्सली बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Related Posts

About The Author