अब बिहार के जोगबनी से नेपाल के विराटनगर तक रेल सफर का लीजिए आनंद, अगले माह शुरू होगी ट्रेन

Published Date: 29-04-2023

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब शीघ्र ही अररिया जिले के नेपाल सीमा से सटे जोगबनी से विराटनगर जाने के लिए ट्रेन सुविधा मिलेगी। नेपाल बड़े औद्योगिक शहर विराटनगर तक क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक मार्ग पर अगले माह ट्रेन की सुविधा बहाल होने का अनुमान है। रेलवे बोर्ड की ओर से मामले को लेकर नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के जीएम को विधिवत सूचना दी गई है।पत्र के माध्यम से मई माह के दूसरे सप्ताह से ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित होने को लेकर कटिहार डीआरएम सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों को भी रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट प्रदीप कुमार ओझा ने सूचना दिया है।साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।इसके तहत मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के साथ रेलवे अधिकारियों को उद्घाटन के दिन लोडेड कार्गो ट्रेन,लोकोमोटिव ट्रेन,प्लेटफार्म और इलाके के सजावट और बैनर पोस्टर लगवाने सहित रिमोट से होने वाले उद्घाटन को लेकर लाइव एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।बीते 20 और 21 अप्रैल को नेपाल के काठमांडू में विदेश मंत्रालय के आठवां प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमिटी (पीएससी) और छठा ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग हुई थी,जिसमें बथनाहा और नेपाल कस्टम यार्ड के बीच कार्गो ट्रेन मई-2023 के दूसरे सप्ताह से शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इस क्षेत्र में रेल परिचालन से सीमावर्ती क्षेत्रों का व्यापार बढ़ेगा और दोनो देशों के बीच संबंध भी मजबूत होगा।

Related Posts

About The Author