सरकार ने आंतकियो को मैसेंज भेजने वाले 14 मोबाइल एप्स किए ब्लॉक

Published Date: 01-05-2023

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर एप को किया ब्लॉक कर दिया है। इन मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा रहा था। इन मोबाइल मैसेंजर एप का इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। इन्हीं एप्स के जरिए आतंकियों को पाकिस्तान से मैसेज मिलता था।
जिन एप्स को भारत सरकार ने बैन किया है, उनमें ईएमओ, क्रिपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमी, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नैंडबॉक्स, कोनियन, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जागी, थ्रेमा ऐप को ब्लॉक किया है। इससे पहले अब तक लगभग 200 चीनी ऐप बैन किए गए हैं, जिसमें मशहूर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक भी शामिल था।
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों को मैसेज भेजने के लिए इन मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल कर रहे थे। देश की कई जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है, उसके बाद सरकार ने इन एप्स पर बैन लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन एप्स का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ मैसेज भेजने और चैटिंग करने के लिए कर रहे थे।

Related Posts

About The Author