नई दिल्ली : घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। गैस कंपनियों ने किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है। इस माह भी उपभोक्ताओं को 14.2 किलो नन सब्सिडी सिलिंडर के लिए 1160.50 रुपये ही देने होंगे। वहीं 19 किलो वाले काॅमर्शियल सिलिंडर में 171 रुपये की कमी हुई है। इसके लिए 2152.50 रुपये की जगह 2011.50 रुपये देने होंगे। इंडेन के डिविजल एलपीजी हेड मो. आमीन ने कहा की नयी कीमत 1 मई से लागू हो गयी।