एयर इंडिया एवं इंडिगो ने एक दिन में 456 हजार यात्रियों का उड़ान भरने का बनाया रिकार्ड

Published Date: 02-05-2023

घरेलू विमान यात्री ट्रैफिक ने विकास की रफ्तार को पकड़ते हुए एयर इंडिया, इंडिगो ने एक दिन में 456,000 भारतीयों का उड़ान भरने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। भारत का घरेलू हवाई यातायात एक ही दिन में 456,082 यात्रियों के साथ यह रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। देश भर में 2,978 उड़ानों के उड़ान भरने के बाद यह रिकार्ड कायम हुआ है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा किया है। कहा है कि ”कोविड के बाद आसमान छूता घरेलू यात्री यातायात भारत की उच्च वृद्धि का प्रतिबिंब है।” भारत की महामारी के बाद की आर्थिक सुधार ने यात्रा में तेजी ला दी है। जबकि 2023 के पहले तीन महीनों में घरेलू एयरलाइनों द्वारा 37.5 मिलियन से अधिक यात्रियों को ले जाया गया। पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी (Corona Virus) ने एविएशन इंडस्ट्री को प्रभावित किया था।

Related Posts

About The Author