विश्व अस्थमा दिवस पर लंग फंक्शन कैंप का आयोजन

*लेजर वैली पार्क में चलाया जागरूकता अभियान, इनहेलर नेब्युलाइज़र से डरे नहीं लोग : डॉ सारिका वर्मा

गुरुग्राम, 2 मई : विश्व अस्थमा दिवस पर  जनता के बीच में दमा के प्रति जागृति बढ़ाने के लिए ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव ने अल्केम फार्मास्युटिकल के सहयोग से लेजर वैली पार्क, सेक्टर 29 गुड़गांव में अस्थमा जागरूकता शिविर का आयोजन किया। ईएनटी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया ब्रोंकाइटिस और एलर्जी का इलाज सही से ना किया जाए तो आगे चलकर अस्थमा बन जाता है, जिसकी वजह से साधारण गतिविधियां करने में कठिनाई होने लगती हैl इनहेलर नेब्युलाइज़र से डरे नहीं और डॉक्टर की सलाह अनुसर सही दवाई सही समय तक लें ताकि बीमारी बढ़े नाl

ईएनटी एसोसिएशन सचिव डॉ प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि दमा और एलर्जी के मामले प्रदूषण,पर्यावरण में बदलाव, स्मोकिंग, जंक फूड और एक्सरसाइज ना करने की वजह से बढ़ रहे हैं l लेजर वैली पार्क में 100 से अधिक लोगों की स्पिरोमेट्री जांच की गईl लोगों को अस्थमा से बचने के लिए सावधानी बरतने के बारे में शिक्षित भी किया।  कोविड के बाद जिन लोगों को सांस फुलने की तकलीफ और लम्बे समय तक खांसी हो रही है उन्हें अपने फेफड़े की जांच जरूर करनी चाहिएl

Related Posts

About The Author