देश के दो बड़े क्रिकेट खिलाड़ी कोहली और गंभीर भिड़े, जमकर हुआ विवाद,मिली सजा

Published Date: 02-05-2023

*देश के दो बड़े क्रिकेट खिलाड़ी कोहली और गंभीर भिड़े, जमकर हुआ विवाद,मिली सजा

यूपी:सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए RCB और LSG मैच में विवाद देखने को मिला। आरसीबी की जान विराट कोहली और लखनऊ के मेंटार गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया। वीडियो में गौतम गंभीर तेजी से कोहली की ओर बढ़े, स्टेडियम में दोनों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली।इस दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर बहस हुई। सांसद गौतम गंभीर का ऐसा आचरण देख सब हैरान रह गए।

दोनों को मिली सजा

विराट कोहली और गौतम गंभीर को आपस में उलझना महंगा पड़ गया है। कोहली और गंभीर को उसी का दंड मिला। कोहली और गंभीर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए हैं। इसकी सजा के तौर पर उनके मैच फीस में कटौती की गई है। दोनों को ही लखनऊ में खेले मैच की फीस नहीं मिली। सजा के तौर पर उनके मैच फीस में 100 फीसद कटौती की गई है।
जानकारी के अनुसार आईपीएल 2023 क 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच हुआ। यह मुकबाला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। इस मैच को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया। पहली पारी में मेहमान टीम ने 126 रन बनाए। वहीं, इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने काफी साधारण बल्लेबाजी की जिसकी वजह से मेजबान टीम 18 रन से मुकाबला हार गई।
बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी आए। दोनों ने 44 गेंदों पर 50 रन की शानदार साझेदारी बनाई।
9वें ओवर में गेंदबाजी करने रवि बिश्नोई आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। 12वें ओवर में गेंदबाजी करने कृष्णप्पा गौतम आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत 11गेंदों पर 9 रन बनाए।
15वें ओवर में गेंदबाजी करने अमित मिश्रा आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई कैच आउट हो गए। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने। 15 ओवर के बाद बैंगलोर ने चार विकेट गंवाकर 93 रन बनाए। 17वें ओवर में गेंदबाजी करने अमित मिश्रा आए। ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर की पांचवी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फाफ डुप्लेसी कैच आउट हो गए। उन्होंने 40 गेंदों पर 44 रन बनाए।
19वें ओवर में गेंदबाजी करने यश ठाकुर आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए। वो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे और स्ट्राइक लेने के लिए क्रीज से काफी बाहर निकल गए थे, लेकिन बल्लेबाजी कर रहे वानिंदु हसरंगा ने सीधे शॉट यश के हाथों में मार दिया और यश ने विकेट पर थ्रो मारने में कोई गलती नहीं की। इस ओवर के बाद बैंगलोर ने 8 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए।
लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी करने काइल मेयर्स और आयुष बदोनी आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स कैच आउट हो गए। वो बिना खाता खोले आउट हो गए। पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बने।इस बीच उक्त दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।

Related Posts

About The Author