गुमला में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 10 गंभीर

Published Date: 03-05-2023

झारखंड में सड़कों की बेहतर स्थिति होने से दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसी ही एक बड़ी घटना गुमला जिले में बीती रात हुई। इस घटना में लडकी के माता पिता समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया गया कि जिले के डुमरी प्रखंड के सारंगडीह गांव से बेटी की शादी कर कटारी लौट रहे एक परिवार का पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें करीब 45 से अधिक लोग सवार थे। इस घटना में 29 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया गया कि पिक अप वैन तेज रफ्तार में रहने के कारण यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार के कारण जरडा गांव के समीप ड्राइवर असंतुलन खो बैठा और सड़क पर वैन तीन पलटी खा गई। घटना के बाद सड़क पार कोहराम मच गया। घायलों में 10 की स्थिति गंभीर है। घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल एवं रिम्स में जारी है। इस घटना में मरने वालों में फुलीकर किंडो, सुंदर, सुंदरी देवी, सबिता देवी और आलस नगेसिया की मौत की पुष्टि हुई है।

Related Posts

About The Author