झारखंड में सड़कों की बेहतर स्थिति होने से दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसी ही एक बड़ी घटना गुमला जिले में बीती रात हुई। इस घटना में लडकी के माता पिता समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया गया कि जिले के डुमरी प्रखंड के सारंगडीह गांव से बेटी की शादी कर कटारी लौट रहे एक परिवार का पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें करीब 45 से अधिक लोग सवार थे। इस घटना में 29 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया गया कि पिक अप वैन तेज रफ्तार में रहने के कारण यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार के कारण जरडा गांव के समीप ड्राइवर असंतुलन खो बैठा और सड़क पर वैन तीन पलटी खा गई। घटना के बाद सड़क पार कोहराम मच गया। घायलों में 10 की स्थिति गंभीर है। घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल एवं रिम्स में जारी है। इस घटना में मरने वालों में फुलीकर किंडो, सुंदर, सुंदरी देवी, सबिता देवी और आलस नगेसिया की मौत की पुष्टि हुई है।
गुमला में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 10 गंभीर
Related Posts
पूर्वी क्षेत्र
बहरागोड़ा: पति ने पत्नी और तीन वर्षीय पुत्र की हत्या, आत्महत्या का प्रयास
उत्तरी क्षेत्र, राज्य
उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग, 30 गांवों की उड़ी नींद, वायुसेना से मांगी मदद
उत्तरी क्षेत्र, राज्य
कुरुक्षेत्र:-किसान और प्रशासन के बीच बनी सहमति
उत्तरी क्षेत्र, राज्य