छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा ,11 लोगों की मौत

Published Date: 04-05-2023

सभी एक ही परिवार के शादी में जा रहे थे, सीएम ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ : बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें 11 लोगो की मौत हो गई है। लोगों ने कहा कि ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत हुई है। इससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है।

बताया जाता है कि एक ही परिवार के लोग शादी समारोह में बोलेरो से जा रहे थे।रास्ते में ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि बालोद जिले के जगतारा के पास यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं एक बच्चे के बचने की बात बताती जा रही है। जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।

Related Posts

About The Author