ओडिशा मुठभेड़ में तीन माओवादियों ढेर, हथियार बरामद

ओडिशा : कालाहांडी जिले के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन माओवादियों को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है। मुठभेड़ कालाहांडी जिले के मदनपुर-रामपुर थाना क्षेत्र के तपरेंगा-लुबेंगड़ जंगल में हुई।

डीजीपी सुनील बंसल ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा, एम. रामपुर थाना क्षेत्र से मुठभेड़ की सूचना मिली। हमने तीन माओवादियों के शव बरामद किए हैं। एक एके-47 की जब्ती से पता चलता है कि वह वरिष्ठ माओवादी कैडर हो सकते हैं। बंसल ने कहा, मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी गोली लगने से घायल हो गया, लेकिन वह खतरे से बाहर है, हम उसे बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जा रहे हैं। इलाके में और तलाशी अभियान जारी है। डीजीपी ने एक बार फिर नक्सलियों से हिंसा गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। वहीं कुछ नक्सलियों के जख्मी होने कि संभावना को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related Posts

About The Author