गुरुग्राम 15 मई : अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर गुड़गांव के शहीद स्मारक में गुड़गांव के सामाजिक लोगों ने माता-पिता के रूप में सरकार से रखी साफ हवा की मांग l डॉ सारिका वर्मा ने कहा गुड़गांव में साल भर में 4 से 5 दिन केवल स्वच्छ हवा मिलती है और प्रदुषित हवा के कारण बच्चों के जीवन में से 10 साल तक आयु कम हो रही हैl इसके बावजूद सरकार प्रदुषण पर केवल कागजी कारवाई में विश्वास रखती है, जमीन पर कोई काम देखने को नहीं मिलताl हैरानी की बात है एनजीटी के 100 करोड़ जुरमाने के बाद भी सरकार ने शहर के कचरे प्रबंधन में कोई अंतर नहीं कियाl शेरेबानू फ्रॉश का कहना है गीला कूड़ा आज भी पूरे शहर का कम्पोस्ट नहीं कीया जा रहाl बंधवारी पर प्रतिबंध लगा तो शहर में 16 नई जगह पर लैंडफिल बनाने का आदेश दे दिया गयाl सरकार की ये अवैज्ञानिक सोच शहर वासियों का नाश कर देगीl
अनु यादव ने बताया हरियाणा का फॉरेस्ट कवर पिछले 10 साल में 2% और कम हो गया हैl मालूम होता है सरकार विकास के नाम पर हमारे बच्चों के सांस नीलाम कर रही हैl
हरि सिंह चौहान ने सरकार से गुजारिश की 10,000 पेड़ सोहना रोड के हाईवे के लिए कटे हैं आज तक कहीं भी क्षतिपूरक वनीकरण नहीं किया गयाl इसे तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाएl
निकेत अरोड़ा ने कहा मेरी बेटी तीन साल की है और गुड़गांव की प्रदुषित हवा की वजह से नेबुलाइज करना पड़ता हैl निखिल कालरा ने कहा हम तेज गति से गाड़ी चलने के मजे लेने के लिए हाईवे बना रहे हैं लेकिन पेड़ काटते जाएंगे तो सांस कैसे लेंगे, यह सोचने वाली बात है l डॉ करण जुनेजा, डॉ रितु जुनेजा, निखिलेश, राम कुमार और राम अधलखा ने सरकार से गुड़गांव की हवा स्वच्छ करने और जमिनी रूप पर काम करने की मांग रखी l