सेंट थॉमस स्कूल विद्यालय जगाधरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

Published Date: 15-05-2023

यमुनानगर : आइसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन) का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया। यहां एकमात्र स्कूल संत थामम विद्यालय जगाधरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. चंदना लाल ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी। दसवीं में 259 विद्यार्थियों की परीक्षा दी थी। 12वीं के 141 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। रूटीन बनाकर की पढ़ाई : केशव विष्णु गार्डन निवासी केशव बंसल के पिता राजकुमार बंसल फार्मासिस्ट हैं। माता रूपम बंसल हाउस वाइफ है। 10वीं की परीक्षा में केशव बंसल ने अंग्रेजी में 96, गणित में 99, कंप्यूटर में 100, साइंस में 99, एसएसटी में 99 व हिंदी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उसने बताया कि वह आइआइटी करना चाहता है। इसके लिए तैयारी कर रहा है। रोजाना छह से सात घंटे पढ़ाई करता था।

प्रधानाचार्य डॉ चंदना लाल

12 वीं की टापर खुद कराती हैं कोचिंग : 12 वीं में कामर्स संकाय से टापर दिवनूर कौर के भाई गुरकीरत सिंह खुद की कोचिंग एकेडमी चलाते हैं। वह भी उनके साथ गणित व इकोनोमिक्स की कोचिंग देती है। पिता गुरप्रीत सिंह दुकान चलाते हैं। माता गुरशरण कौर हाउस वाइफ है। दिवनूर कौर ने अकाउंट में 91, इकोनोमिक्स में 88, कामर्स में 93, फिजिकल एजुकेशन में 100, गणित में 92 व अंग्रेजी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आगे वह बीकाम करेगी और यूपीएससी की तैयारी करेगी। विद्यार्थियों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत :प्रधानाचार्या डा. चंदना लाल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी कड़ी मेहनत की। जिसके अनुरुप परीक्षा परिणाम आए हैं। दसवीं में केशव बंसल ने सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टाप किया। 12वीं की परीक्षा में कामर्स संकाय से दिवनूर कौर ने सर्वाधिक 94.5 प्रतिशत अंक लेकर टाप किया। नान मेडिकल में तुषार दुआ ने 93.75 प्रतिशत, हयुमैनिटी में स्वयं गाबा ने 90.75 और मेडिकल में तानिश अरोड़ा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

आइसीएससी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में संत थाम्स स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। टापर विद्यार्थियों ने सोमवार को शिक्षकों को मिठाई खिलाई व आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य डा. चंदनालाल ने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों व शिक्षकों की मेहनत परीक्षा परिणाम में दिखती है। हर्ष की बात है कि स्कूल के दसवीं कक्षा के केशव बंसल 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, प्राची अग्रवाल 98 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, दीया मदान 97.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय, रिधी गुप्ता 97.2 प्रतिशत अंक लेकर चतुर्थ, अन्नया 97 प्रतिशत अंक लेकर पंचम रही। कक्षा 12वीं नान मेडिकल में तुषार दुआ प्रथम, सुजाल चौधरी द्वितीय, मुस्कान मदान तृतीय, कामर्स में दिवनूर प्रथम, वैभव शर्मा द्वितीय, कार्तिक तृतीय, हायूमिनिटी में सत्यम गाबा प्रथम, गुनगुन द्वितीय, मेडिकल में तानिश अरोडा, कनिका छाबड़ा द्वितीय, महिमा मंडल तृतीय व हर्ष चतुर्थ रहे।

Related Posts

About The Author