सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के सीएम वहीं डीके शिवकुमार होंगे राज्य के इकलौते उपमुख्यमंत्री

Published Date: 18-05-2023

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। सिद्धारमैया को पार्टी ने कर्नाटक की कमान सौंपी है वहीं डीके शिवकुमार को प्रदेश का इकलौता उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, सभी से चर्चा करने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है कि “सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और डीके शिवकुमार को कर्नाटक के इकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे।“

उन्होंने आगे कहा कि, “शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक पीसीसी अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। और शनिवार यानी 20 मई 2023 को शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ बाकी मंत्रियों का एक समूह भी उस दिन शपथ लेगा।“

Related Posts

About The Author