झारखण्ड-गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष सह कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय रेफरी शैलेंद्र पाठक एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दिल्ली के लिये प्रस्थान किए, दिनांक 20 /05/ 2023 को उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे.
विदित हो कि 20 से 27 मई 2023 तक उज्बेकिस्तान के इज्जआख शहर में यूनाइटेड वर्ल्ड रैसलिंग के एसोसिएट स्टाइल की एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया है,जिसके लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग महासंघ के रेफरी इंचार्ज के तरफ से श्री पाठक को रेफरी के रूप में आमंत्रित किया गया है।इसी प्रतियोगिता के आधार पर रैंकिंग प्राप्त करने के हिसाब से वर्ल्ड कंबाट गेम्स और एशियन इंडोर गेम्स के लिए रेफरी पैनल का चयन किया जाएगा., जिसका आयोजन 2023 यानी कि इसी वर्ष में आयोजित होना सुनिश्चित है,
जिला कुश्ती संघ गढ़वा के सचिव:- चंद्र बहादुर सिंह ने उपर्युक्त विषय के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कुश्ती पारंपरिक महासंघ के अध्यक्ष उमर मुख्तार तांबूली ने पत्र के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए यह सूचित किया है,
शैलेंद्र पाठक इकलौते खेल के ऐसे व्यक्तित्व है जो लगातार जिला राज्य और देश का प्रतिनिधित्व विभिन्न रूप में खेलों में जाकर करते हैं और झारखण्ड के गढ़वा जिला का नाम रोशन कर रहे हैं,
शैलेंद्र पाठक के इस उपलब्धि पर शुभकामना देने वालों में श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार ने कहा कि हम लोगों के लिए यह गौरव का विषय है कि शैलेन्द्र पाठक जी लगातार उपलब्धि हासिल कर रहे हैं, हम उनको साधुवाद देते हैं कि लगातार वह भविष्य में भी जिले का नाम रोशन करते रहे, क्योंकि हम खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर हैं,
राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज मोहन राम ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर जिला कुश्ती संघ की स्थापना की गई थी उस पर शैलेंद्र पाठक खरा उतरते हुए, खेलों के लिए बहुत अच्छा योगदान दे रहे हैं यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत हर्ष का विषय है, उक्त के अलावे सूरजीत कुमार ,विजय कुमार केसरी, डॉ उमेश सहाय, ललन पहलवान,मनीष केसरी, पंकज केसरी, ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, उदय नारायण तिवारी, संरक्षक रेखा चौबे, अनिता दत्त, अमृत शुक्ला,राकेश पाल, कुश्ती संघ के संतोष कंयकार, प्रीतम गोड़,किशोर कुणाल, इंद्र बहादुर सिंह,
अरविंद कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, रामा शंकर सिंह, राजेश कुमार चंद्रवंशी, सत्येंद्र प्रसाद यादव, धर्मेंद्र पाल,
विधायक प्रतिनिधि खेल ओम प्रकाश गुप्ता, अरबिंद दुबे,अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट खिलाड़ी प्रियंका कुमारी, सुशील तिवारी, अजय कांत, सुबोध पाठक, अजय गुप्ता, जगन्नाथ राम, राजन केसरी, धनंजय पासवान, नवीन पाठक, ओमप्रकाश तिवारी, पंकज मिश्रा, प्रणव कुमार, दिलीप गुप्ता, कुश कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, आदिति कूमारी, अनुराधा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सोनाली कुमारी, आदि ने शुभकामनायें दिए है!