अरविंद केजरीवाल आज मुंबई में अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने शरद पवार से मिलेंगे

केंद्र सरकार के एक अध्यादेश के जरिये दिल्ली सरकार की शक्तियां सीमित करने के खिलाफ देश भर में समर्थन जुटाने निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार (आज) शाम मुंबई में एनसीपी नेता शरद पवार से मिलेंगे। उनके साथ पार्टी के कुछ बड़े नेता भी रहेंगे।

केजरीवाल पिछले कल कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले थे, जिन्होंने अध्यादेश के केंद्र सरकार के फैसले की निंदा की थी। अब केजरीवाल आज दोपहर 3 बजे मुंबई में शरद पवार से मिलेंगे।

उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और मंत्री आतिशी भी रहेंगी। पिछले कल केजरीवाल उद्धव ठाकरे से मिले थे।

बता दें दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के राज्य सरकार के अधिकार के खिलाफ लाए गए केंद्र के अध्यादेश के विरोध में विपक्षी नेताओं का समर्थन जुटाने के केजरीवाल अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं।


Related Posts

About The Author