प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

Published Date: 25-05-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 28 मई से देहरादून से दिल्ली के बीच नियमित रूप से चलेगी।

इस ट्रेन के चलने से दिल्ली-देहरादून का सफर 4.45 घंटे में पूरा होगा। उत्तराखंड में शुरू होने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा। ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़ बाकी छह दिन चलेगी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने इस अवसर पर उत्तराखंड के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बधाई दी।  

देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के सिर्फ पांच ठहराव हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ होंगे। इसकी अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्वदेश में निर्मित है।

Related Posts

About The Author