दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत याचिका का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विरोध किया और जैन का मेडिकल एम्स में कराने की मांग की भी मांग की।
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को एक हफ्ते के भीतर लगातार दूसरी बार अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। इस बार वे चक्कर आने से बाथरूम में गिर गए और चित खा बैठे। याद रहे एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब जैन बाथरूम में गिरे हैं। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को चोट दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन चक्कर आने के बाद तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। एक हफ़्ते में दूसरी बार जैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
बता दें जैन की स्पाइन सर्जरी भी होनी है। स्पाइन में दिक्कत के चलते ही वो कमर में बेल्ट पहनते हैं। जैन पिछले एक साल से जेल में बंद हैं।