श्री वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए निकले यात्रियों से भरी बस जम्मू के करीब खाई में गिरी

Published Date: 30-05-2023

एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

अमृतसर : श्री वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए निकले यात्रियों से भरी बस जम्मू के करीब खाई में गिर गई। यह हादसा जम्मू के झझर कोटली के पास सुबह 5.30 बजे हुआ है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस अमृतसर से कटरा के लिए रवाना हुई थी। बस झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से नीचे गिर गई। खाई गहराई 50 फीट के करीब है। घटना का कारण बस की ब्रेक फेल बताया जा रहा है। बस ने अपना संतुलन खो दिया और झझर कोटली पुल से नीचे गिर गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के अगले दो पहिए पुल के ऊपर ही रह गए। जबकि बस पलट कर खाई में गिरी। घटना में मारे गए 10 लोगों के शवों को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं घायलों का इलाज जम्मू के मेडिकल कॉलेज और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में शुरू हो चुका है।

Related Posts

About The Author