मुख्य सचिव हरियाणा ने किया खुंडेवाला व सुढैल गांव के अमृत सरोवरों का निरीक्षण

अधिकारियों को दिए निर्देश, समय पर हो अमृत सरोवरो का काम 

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार संजीव कौशल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर गांव खुंडेवाला व सुढैल में जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को कहा कि इन सभी सरोवरों को सौंदर्यकरण किया जाए तथा इनके आस-पास छायादार व फलदार पेड़-पौधे लगाए जाए। 

मुख्य सचिव ने शनिवार को अपने दौरे के दौरान गांव सुढैल में 69 लाख रुपए व खुंडेवाला में 46 लाख रुपए की लागत से बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। 

 प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न गांव में अमृत सरोवर का सौंदर्यकरण करने की योजना बनाई है इसके तहत यमुनानगर में भी 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने 2 अमृत सरोवरो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय पर इनको पूरा करे। उन्होने कहा कि सरोवरों का कार्य पूरा होने पर गांव के लोग यहंा पर सुबह-शाम भ्रमण कर सकेगे और शहर जैसा माहौल बनेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त राहुल हुड्डा, सीओ जिला परिषद नवीन आहुजा, सीटीएम अशोक कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, एक्सईएन पंचायती राज शिव शर्मा, बीडीपीओ श्याम लाल साथ रहे

Related Posts

About The Author