कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: 300 से अध‍िक लोगों की मौत

Published Date: 03-06-2023

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम बड़ा दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में दोनों ट्रेनों की की करीब 17 बोग‍ियां पटरी से उतर गईं। इसके चलते हादसे में 300 से अध‍िक लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में 900 लोगों से अध‍िक लोग घायल हैं। हादसे पर राष्‍ट्रपत‍ि, प्रधानमंत्री से लेकर ओड‍िशा के मुख्‍यमंत्री ने दुख जताया है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री ने हादसे के श‍िकार लोगों और उनके पर‍िवार के ल‍िए मुआवजे का ऐलान क‍िया है।

  1. कैसे हुआ कोरोमंडल एक्‍सप्रेस हादसा
    कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नै सेंट्रल जा रही थी। इस दौरान जब ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची तो उसकी मालगाड़ी से टक्‍कर हो गई। इसके चलते कोरोमंडल एक्‍सप्रेस के चार ड‍िब्‍बे पटरी से उतर गए। इस दौरान वहां पर एक दूसरी ट्रेन आ गई। इस ट्रेन से कोरोमंडल एक्‍सप्रेस के ड‍िब्‍बे टकरा गए। इसके चलते दोनों ट्रेनों के करीब 17 ड‍िब्‍बे पटरी से उतर गए। इसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। 
  2. कब और कहां हुआ हादसा?
    ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम रेल हादसा हुआ। हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी।
  3. कहां से कहां जा रही थी ट्रेन
    कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के शाल‍िमार रेलवे स्‍टेशन के शुक्रवार दोपहर तीन बजकर 30 म‍िनट पर रवाना हुई थी। इस ट्रेन को शन‍िवार शाम करीब पांच बजे चेन्‍नई पहुंचना था। 
  4. क‍ितनी ट्रेनों में हुई टक्‍कर
    ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कुल तीन ट्रेनों में टक्‍कर हुई। इसमें दो ट्रेन और एक मालगाड़ी है। 
  5. कोरोमंडल एक्सप्रेस का क्‍या है नंबर
    कोरोमंडल एक्सप्रेस का नंबर 12841 है। यह ट्रेन बंगाल, ओड‍िशा, आंध्रप्रदेश और तम‍िलनाड़ से होकर चलती है। हर द‍िन चलने वाली इस ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। 
  6. कोरोमंडल ट्रेन हादसे में क‍ितने घायल
    कोरोमंडल एक्‍सप्रेस ट्रेन हादसे में 900 से अध‍िक लोग घायल हो गए। हालांक‍ि यह संख्‍या आध‍िकार‍िक नहीं है। हादसे की भयावहता को देखते हुए घायलों की संख्‍या में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। 
  7. कोरोमंडल ट्रेन हादसे में क‍ितने लोगों की मौत?
    कोरोमंडल ट्रेन हादसे में अभी तक 233 लोगों की मौत होने की आशंका जतााई गई है। हालांक‍ि इसकी आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है क‍ि मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है।
  8. कोरोमंडल ट्रेन हादसे का हेल्‍पलाइन नंबर क्‍या है?
    कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा को लेकर हेल्पलाइन नंबर्स जारी क‍िए गए हैं जो क‍ि इस प्रकार हैं:- बालासोर इमर्जेंसी नंबर- 06782262286रेलमदद- 044-2535 4771हावाड़ा- 033-26382217033-22143526, 033-22535185खड़गपुर- 8972073925, 9332392339बालेश्वर- 8249591559, 7978418322शालिमार- 9903370746भद्रक- 8455889900जाजपुर क्योंझर रोड- 8455889906कटक- 8455889917भुवनेश्वर- 8455889922खुरदा रोड- 6370108046ब्रह्मपुर- 89173887241बालुगांव- 9937732169पालसा- 8978881006
  9. कोरोमंडल ट्रेन हादसे के पीड़‍ितों की मदद का ऐलान
    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
  10. ओड‍िशा ट्रेन हादसे पर क‍िसने जताया शोक
    ओड‍िशा में हुए ट्रेन हादसे में राष्‍ट्रपत‍ि, प्रधानमंत्री से लेकर ओड‍िशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया है। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री सह‍ित व‍िपक्षी दलों के नेताओं ने भी दुख जताया। 
  11. घायलों का कहां चल रहा इलाज
    ट्रेन हादसे के 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जबकि 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
  12. हादसे में मदद के ल‍िए क्‍या सेना भी पहुंची?
    कर्नल एस.के. दत्ता ने बताया क‍ि कल रात से हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी है। कलकत्ता से और भी टुकड़ी आ रही हैं। वहीं जैकब किस्पोट्टा, NDRF के वरिष्ठ कमांडेंट ने बताया क‍ि हमारी 6 टीम कल रात से यहां तैनात है। लगभग सभी जीवित लोगों को निकाल लिया गया है, अब शवों को निकाला जा रहा है, जल्द ही हम उन्हें भी निकाल लेंगे।

Related Posts

About The Author