भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 699 रुपए मासिक मिलेगा ‘ब्लू टिक’

Published Date: 08-06-2023

सोशल मीडिया कंपनी मेटा भारत में वेरिफाइड अकाउंट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। यह ब्लू टिक के लिए है और भारत में कंपनी मोबाइल ऐप्स के लिए 699 रुपये प्रति महीने की दर से सत्यापित (वेरिफाइड) सेवा देगी। इसके अलावा कुछ महीने में कंपनी 599 रुपये मासिक दर से वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेगी।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने एक बयान में कहा कि वह अगले कुछ महीने में 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।

बयान में कहा गया है – ‘मेटा वेरिफाइड सेवा भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है। लोग आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं। कुछ महीने में हम 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेंगे।’

वेरिफाइड खाता की सेवा लेने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को उनके (फेसबुक या इंस्टाग्राम) खाते को किसी सरकारी पहचान पत्र से सत्यापित कराना होगा। वेरिफाइड खाते के लिए मासिक शुल्क वसूलने की शुरुआत माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर ने की थी।

Related Posts

About The Author