ध्वनि प्रदूषण जागरूकता के लिए वॉकथॉन

गुरुग्राम , 10 जून  : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दिल्ली राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण ने आज इंडिया गेट से आईएमए मुख्यालय तक “वॉकथॉन” का आयोजन किया।आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल सहित पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति माननीय श्री एआर दवे, संजय गर्ग प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फ्लैग ऑफ कियाl कंवलजीत अरोड़ा रजिस्ट्रार दिल्ली उच्च न्यायालय, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अजित नीलकांतन, डॉ. विनय अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,निस अध्यक्ष  डॉ. जॉन पणिकर, निस उपाध्यक्ष और प्रमुख संयोगक डॉ. अजय लेखी, डॉ. सी.एन. राजा, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. नीलम लेखी, डॉ. विभावरी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लियाl

आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अनिल मलिक ,पूर्व अध्यक्ष डॉ पुनीता हसीजा, डॉ. दिव्या सक्सेना सहित डीएमए और जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के डॉक्टर्स ने भी वॉकथॉन में भाग लियाl आईएमए गुड़गांव अध्यक्ष डॉ दीपक भाटिया ,सचिव डॉ उमेश गुप्ता सहित वरिष्ट डॉक्टर्स की टीम बस भर कर पहुंचिl

ध्वनि प्रदुषण जागरूकता के बारे में ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया भारत के शहरों में ध्वनि के लेवल WHO के बताए गए स्तर से हजार गुना ज्यादा हैl इसकी वजह से बहरापन बड्ड रहा है, साथ में हृदय और मानसिक रोग भी बढ़ते हैंl बहरापन और कान में शोर से परेशान होकर बहुत लोग डॉक्टर्स के पास पहुंच रेह हैंl 

इस साल हमारा लोगों को यह संदेश है बिना हॉर्न बजाये गाड़ी चलायें, मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करें और हेडफोन का इस्तमाल बंद कर देंl 

मोबाइल और हेडफोन की अत्यधिक उपयोग की वजह से 10 से 30 साल की उम्र के मरिज बहरेपन का शिकार हो रहे हैं जो 10 साल पहले नहीं होता थाl

ध्वनि प्रदूषण एक अनदेखा खतरा हैl जिस तरह विदेशोें में बिना हॉर्न बजाये लोग वाहन चलाते हैं उसी तरह भारत के सड़कों पर भी हॉर्न का प्रयोग कम होना चाहिएl

Related Posts

About The Author