चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मुंबई में खराब मौसम के चलते बीती शाम कर्इ उड़ानें प्रभावित हुर्इं। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मुंबर्इ हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हुर्इ और हवार्इअड्डे पर चिंता व अफरा तफरी का माहौल रहा।
एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि, “खराब मौसम की स्थिति और मुंबई हवार्इ अड्डे पर रनवे 09/27 के अस्थायी रूप से बंद होने के अलावा हमारे नियंत्रण से परे अन्य परिणामी कारकों के परिणामस्वरूप हमारी कुछ उड़ानों में देरी और रद्द हो गई हैं। हमें अपने मेहमानों को हुर्इ असुविधा के लिए खेद है, क्योंकि हम व्यवधान को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे है।”
वहीं भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने गुजरात के कच्छ तट के लिए चक्रवात के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि, “यह 15 जून की दोपहर के आसपास बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) बनकर सौराष्ट्र-कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता हैं।”
आईएमडी ने कहा कि, “पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय रविवार सुबह पोरबंदर से लगभग 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कच्छ में नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था”