चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारन 75 हजार लोगों को रेस्क्यू किया

Published Date: 13-06-2023

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने बेहद गंभीर रूप धारण कर लिया हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान के मद्देनजर एक अहम बैठक बुलाई जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आठ प्रभावित लोक सभा क्षेत्रों के सांसद भी शामिल होंगे।

अब तक राहत बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने लगभग 75 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक साइक्लोन बिपरजॉय गुजरात के कच्छ जिले के तटों पर पहुंचने का अनुमान लगाया है और कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात किया है। वहीं पोरबंदर के 31 गांवों से करीब 3 हजार लोग और देवभूमि द्वारका में करीब 1500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बिपरजॉय के कारण 67 ट्रेनें रद्द कर दी गर्इ हैं तूफान के कारण मुंबर्इ में तेज बारिश हो रही है।

Related Posts

About The Author