ग्रीस नाव हादसे में 350 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत होने की आशंका

Published Date: 19-06-2023

देरी से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान के करीब 350 नागरिकों की ग्रीस में एक नाव हादसे में मौत हो जाने की आशंका है। पाकिस्तान के सरकार ने आज (सोमवार) के लिए राजकीय शोक दिवस घोषित किया है। प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने हादसे के बाद कहा कि लोगों की तस्करी में लगे लोगों पर तत्काल कार्रवाई और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के अधिकारियों ने रविवार को 10 कथित मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। हादसे का शिकार हुई नाव पर 400 से 750 लोगों के सवार होने का अनुमान जताया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा बुधवार को ग्रीस के पेलोपोनिस प्रायद्वीप के पास एक जंग लगी ट्रॉलर के डूबने से हुआ। इसमें कम से कम 300 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गयी। अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के एक संयुक्त बयान के अनुसार, इस नाव पर 400 से 750 लोगों के सवार होने का अनुमान है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 12 नागरिक बच गए हैं, लेकिन नाव पर कितने लोग सवार थे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि यह आंकड़ा 200 से अधिक हो सकता है। 

Related Posts

About The Author