फिल्म द क्रू में काम करेंगे कपिल शर्मा

Published Date: 22-06-2023

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा फिल्म क्रू में तब्बू और करीना कपूर के साथ काम करते नजर आयेंगे।

तब्बू और करीना कपूर की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘द क्रू’ में कपिल शर्मा की एंट्री हो गई है।तब्बू ने इस न्यूज को शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। इस फिल्म में कपिल शर्मा स्पेशल भूमिका में नजर आएंगे। रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘द क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं।

तब्बू ने कपिल शर्मा के साथ ली सेल्फी को पोस्ट किया और लिखा, ‘आप आए बहार आई। फिल्म ‘द क्रू’ का हिस्सा बनने के लिये दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद कपिल। आपके शो में होने से लेकर आपको मेरे सह-कलाकार के रूप में देखना मेरे लिये हमेशा एक खुशी की बात रही है।’

Related Posts

About The Author