यमुनानगर, 24 जून: देश के बहुचर्चित व लोकप्रिय सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड के निर्माता, निर्देशक व एंकर सुहैब इलियासी का नया सीरियल क्राईम अलर्ट बहुत जल्द दंगल टीवी चैनल पर प्रसारित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सुहैब इलियासी के सहयोगी गुलशन कुमार ने बताया कि क्राईम अलर्ट सीरियल उन जांबाज पुलिस अधिकारियों पर आधारित है, जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर गैंगस्टर्स को पकड़ा, अपराधियों के साथ मुठभेड़ में गोलियां तक खाई और दुर्दांत अपराधियों को कड़ी मुशक्कत के पश्चात जेल में डाला। गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने अपने साहस, हौंसला व कर्तव्यनिष्ठ और सूझबूझ से अपराध की विभिन्न जटिल गुत्थियों को सुलझाकर अपराधियों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाई। यह सीरियल पुलिस अधिकारियों की जांबाजी पर आधारित है तथा इस सीरियल का उद्देश्य जनता को होने वाले अपराध के प्रति जागरू करना भी है। इसमें साइबर क्राईम, धोखाधड़ी, प्रेम प्रसंग जैसी घटनाओं का नाटकिय रूपांतरण के माध्यम से जनता को सचेत किया जाता है। गौरतलब है कि सुहैब इलियासी द्वारा पहले प्रसारित सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटिड उन अपराधियों के बारे में है, जो फरार थे और पुलिस की पकड़ से कौसों दूर थे। इस सीरियल में वांछित अपराधी की इतनी गहन जानकारी दी जाती थी कि अपराधी का छिपना देख भर में मुश्किल हो जाता था। सीरियल में प्रसारण के बाद जनता की सूचना पर वह मोस्ट वांटिड अपराधी पुलिस द्वारा पकड लिया जाता था। इंडियाज मोस्ट वांटिड सीरियल के माध्यम से कईं मोस्ट वांटिड अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाये गए थे।