नई दिल्ली : आजकल राजनीति में बड़े-बड़े सिद्धांत शीर्ष अदालत पर ही लिया जा रहा है वहां सबकी सुविधा के लिए आधुनिकीकरण किया गया है क्योंकि दिन पर दिन केस काफी बढ़ गया है | गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से शुरू हुआ सुप्रीम कोर्ट, कोर्ट परिसर में आधुनिकीकरण किया गया है कामकाज की सुविधाओं के लिए काफी रद-बदल हुआ है |
जैसे कि सोमवार से यानी आज से कोर्ट रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, इसके अलावा कोर्ट रूम की दीवारें को भी डिजिटल तकनीक से अपग्रेड की गई हैं | ताकि आवश्यकता पड़ने पर दीवारों को एलईडी स्क्रीन के रूप में उपयोग करने की अनुमति दिया जा सके। कोर्ट रूम 2 से कोर्ट रूम 5 में वाई-फाई के माध्यम से फ्री इंटरनेट सेवा भी प्रदान की गई है।
सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, यह सुधार कार्य मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर किया गया है | हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने ‘पंक्ति के अंत में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने’ के लिए पहल करने की बात कही | सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद पक्षकारों, वकीलों, जजों और पत्रकारों की सुविधा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है | सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि ये आधुनिक सिस्टम का प्रयोग भविष्य में सबके लिए फायदेमंद होगा |