सुहेब इलियासी का नया सीरियल क्राइम अलर्ट दंगल टीवी चैनल पर प्रत्येक रविवार दोपहर 1:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. गुलशन कुमार

देश के बहुचर्चित व लोकप्रिय सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड के निर्माता-निर्देशक व एंकर सुहैब इलियासी का नया सीरियल क्राइम अलर्ट दंगल टीवी चैनल पर प्रत्येक रविवार दोपहर 1:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए सुहैब इलियासी के सहयोगी गुलशन कुमार ने बताया कि क्राइम अलर्ट सीरियल उन जांबाज पुलिस अधिकारियों पर आधारित है जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकरअपराधियों को पकड़ा. अपराधियों के साथ मुठभेड़ में गोलियां तक खाई. व दुर्दांत अपराधियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाला. गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने अपने साहस, हौसला,कर्तव्यनिष्ठा, व सूझबूझ से अपराध की जटिल गुथियो को सुलझा कर अपराधियों को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई  क्राइम अलर्ट सीरियल का उद्देश्य जनता को अपराध के प्रति जागरूक करना भी है. इसमें साइबरक्राइम, धोखाधड़ी, जालसाजी, प्रेम प्रसंग, व अपराध की अन्य घटनाओं को नाट्य रूपांतर के माध्यम से दिखाकर जनता को सचेत किया जाता है ताकि वह अपराधियों के चंगुल में ना फंसे.गौरतलब है कि सुहैब इलियासी द्वारा पहले प्रसारित सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड उन वांछित अपराधियों के बारे में था जो पुलिस की पकड़ से कोसों दूर थे और जिन्हें पुलिस पकड़ने में नाकाम थी सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड में वांटेड अपराधी की इतनी गहन जानकारी दी जाती थी कि देश भर में वांछित  अपराधी का  छिपना  मुश्किल हो जाता था.  वांटेड अपराधी  के बारे में सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड में प्रसारण के बाद जनता की सूचना पर वह वांछित अपराधी पुलिस के द्वारा पकड़ लिया जाता था. इंडियाज मोस्ट वांटेड सीरियल के माध्यम से कई खतरनाक वांछित अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाए गए थे.

Related Posts

About The Author