नकली पेड़ा बेचने पर दुमका और देवघर जिला प्रशासन सख्त

Published Date: 10-07-2023

दुमका में जब्त किया गया 200 किलो नकली पेड़ा, पांच पर कार्रवाई की अनुशंसा

राजकीय श्रावणी मेला 2023 में देवघर तथा वासुकीनाथ में नकली पेड़े की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले एक पखवारे में सिर्फ वासुकीनाथ में नकली पेड़ा बनानेवाले और उसकी बिक्री करनेवाले कई दुकानदारों पर दुमका जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। इसी सिलसिले में रविवार को भी दुमका में 200 किलो नकली पेड़ा बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया। बासुकीनाथ में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर हुए प्रशासनिक कारवाई से हड़कंप मच गया है । जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बासुकीनाथ शिव गंगा रोड की दुकानों में छापामार कर मिलावटी खोए से तैयार 200 किलोग्राम पेड़ा जब्त किया । इस दौरान संबंधित दुकानदार और दुकान के स्टाफ फरार हो गये। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम और‌ उनकी टीम ने कारवाई के बाद जब्त पेड़े को नष्ट कर दिया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि नकली खोए से बना पेड़ा बेचा जा रहा है । इसके बाद टीम ने छापेमारी की और आन द स्पॉट पेड़ा की जांच की जिसमें नकली खोआ से निर्मित पेड़ा जब्त किया गया। प्रशासन की टीम नगर निगम का कचरा साफ करनेवाला टेंपो भी साफ लेकर आयी थी। दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर मिलावटी प्रसाद बेचनेवालों के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा। अभियान अभी पूरे श्रावण माह तक चलता रहेगा । उन्होंने कहा अब तक आठ दुकान में छापेमारी की गई है। छापेमारी में पांच पेड़ा विक्रेताओं को पकड़ा गया है। उन्हें चेतावनी और खाद्य सामग्रियों में मिलावट के नाम पर बिक्री करने को लेकर सुसंगत धाराओं में जुर्माना भी लगाया गया है। इनके खिलाफ फूड एडलट्रेशन के मामले में कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश भी कर दी गयी है।

Related Posts

About The Author