लोहरदगा जिले से आइएसआइएस का आतंकी शहबाज गिरफ्तार

Published Date: 20-07-2023

अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का है छात्र एनआइए और दिल्ली पुलिस ने दबोचा

लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड से इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का आतंकी गिरफ्तार किया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आतंकी के पास से पेन ड्राइव और कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आतंकी का नाम शहबाज है। शहबाज अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में भी था। फिलहाल इसकी पुष्टि पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है।
खुफिया एजेंसियां आईएसआईएस आतंकी संगठन के अन्य समर्थकों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने आतंकी को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर चली गयी है।. खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यहां पर रहकर किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। खुफिया एजेंसी आतंकवादी के संपर्क में आये लोगों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. सभी के बारे में साक्ष्य जुटाया जा रहा है। साथ ही लोहरदगा में कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Posts

About The Author