संसद का मानसून सत्र आज से शुरू

Published Date: 20-07-2023

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 11 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 17 बैठके होगी। यह सत्र पुराने संसद भवन में शुरू होगा लेकिन बाद में नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

सरकार इस सत्र में 31 विधेयकों को पेश किए जा सकते हैं। वहीं संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा का मुद्दा अहम होने की आशंका जताई जा रही हैं।

मानसून सत्र में 31 विधेयकों को में से दिल्ली के नौकरशाहों को लेकर आए केंद्र का अध्यादेश, मेहँगाई, मणिपुर हिंसा और देश के अंदर के अन्य मुद्दे शामिल हैं। वहीं राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच बड़े पैमाने पर टकराव की संभावना जताई जा रही  हैं। मणिपुर से बुधवार को एक वीडियो सामने आई है जिसमें आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने, सामूहिक रूप से बलात्कार करने, और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष किया था। और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

Related Posts

About The Author