मानसून सत्र में पीएम-एनडीए ने मिशन 2024 के लिए मेगा प्लान शुरू किआ

Published Date: 21-07-2023

नई दिल्ली: मानसून सत्र को प्रधानमंत्री मोदी बखूबी अपना काम में लगाएंगे, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संगठन, मंत्रालय व ‘एनडीए’ का कमान अपने हाथ में थाम लिया और आने वाले चुनाव के लिए मेगा प्लान शुरू कर रहे हैं | एक तरफ विपक्ष एकजुटता ‘इंडिया’ के मिशन पर जुट रहा है, तो दूसरी ओर अब एनडीए भी विपक्ष को मात देने के लिए अलग-अलग स्तर पर रणनीति बना रहा है, कैसे सरकार से लेकर संगठन तक को दुरुस्त किया जाए और कैसे आम आदमी के मन को छू सकते हैं | 

मिशन 2024 के लिए एनडीए सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं, हर ग्रुप में करीब 35-40 सांसद होंगे | हर ग्रुप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे, 25 जुलाई से इन बैठकों का दौर शुरू होगा और 3 अगस्त तक यह बैठक होगा | इस मिशन 2024 की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे | ग्रुपों को अलग-अलग ज़ोन में बांटा गया है, ऐसे में इस मिशन की पहली बैठक में प्रधानमंत्री के साथ 25 जुलाई शाम 6:30 बजे टीम यूपी और शाम 7:30 बजे टीम नॉर्थ ईस्ट होगी | जिस भी टीम का बैठक होगा वहां के सांसदों को अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करके लाने के लिए कहा गया है | क्या इस बार बंगाल के नंबर भी आएगा प्रधानमंत्री के साथ बैठक का ? क्योंकि पिछले कई बार प्रधानमंत्री ने बंगाल के सांसदों के साथ बैठक तय करके भी एन वक्त पर बैठक कैंसिल की या तो गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करने का आदेश दिया था |

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार शोर-शराबे के बीच दोनों सदन स्थगित हो जाने के बाद, देर शाम तक एनडीए, केंद्रीय मंत्रालय के आधा दर्जन से भी ज्यादा मंत्री और भाजपा की सांगठनिक पदाधिकारियों की संसद भवन में ही बैठक हुआ | जहां एनडीए की कामकाज को लेकर गहन चर्चा हुई | लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर, हाल ही में हुई एनडीए की बैठक के बाद, अब सभी सांसदों को ज़ोन के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है | हर किसी की जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी और सभी से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे और अपने अपने इलाके के हिसाब से जीत का मंत्र देंगे | इस बैठक में जो भी समस्या या मुद्दा सामने आएगा उसे केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा समाधान के लिए |

Related Posts

About The Author