आईएमए ने किया महिला सशक्तीकरण के लिए साड़ी वॉकथॉन 

Published Date: 13-08-2023

गुड़गांव –13 अगस्त  : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हरयाणा की महिला डॉक्टर विंग ने गुड़गांव के लीजर वैली में साड़ीवॉकथॉन का अयोजन किया, जिसमें महिलायों ने तिरंगे के रंगो में साड़ी पहन करनारी शक्ति की आवाज उठाईl डॉ सारिका वर्मा आईएमए महिला डॉक्टर विंगअध्यक्ष ने 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के साथ समाज को यह संदेशभी दिया कि अपनी बेटियों को परंपरा की बेढियों में बांधना बंद करें और अपनेसपनों की उड़ान भरणे दे l जिस देश में महिलाएं शिक्षित हो,पूरी तरह सेआर्थिक रूप से स्वतंत्र हो वही देश आर्थिक सुपर पावर बन सकता हैl

डॉ.अनिता गर्ग आईएमए प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग , डॉ ज्योति यादव प्रदेशसचिव, डॉ विनीता यादव गुड़गांव सचिव, डॉ पुनिता हसीजा पूर्व आईएमए प्रदेशअध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित कियाl डॉ धीरेंद्र सोनी सचिव आईएमएहरियाणा और डॉ अजय महाजन निर्वाचित आईएमए हरियाणा अध्यक्ष मुख्य अतिथि केरूप में अमंत्रित रहेl डॉ. अशोक तनेजा , डॉ. सुरेश वशिष्ठ, डॉ राजेशकक्कड़, डॉ सुमन यादव, डॉ सविता चौधरी, डॉ अंजू डिप्टी सीएमओ, डॉ रीमागोयल, डॉ सुनीला सोनी, डॉ अनिशा महाजन, डॉ पुष्पा बिश्नोई के साथ गुड़गांव, फरीदाबाद, हिसार, यमुनानगर के वरिष्ठ डॉक्टर ने इस कार्यक्रम में हिस्सालियाl हर तरफ़ भारम माता की जय और लहराता तिरंगा दिखायी दे रहा थाl

Related Posts

About The Author