पीएमएलए कोर्ट में विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई

प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट में सोमवार को कारोबारी और सजायाफ्ता विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पीएमएलए कोर्ट ने इडी कोर्ट ने इडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अब 11 सितंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। विष्णु अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने कहा है कि इस पूरे केस में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत याचिका मंजूर करने की गुहार लगायी है। विष्णु अग्रवाल लैंड स्कैम केस में प्रमुख आरोपी हैं। इडी ने उन्हें एक अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसी केस में पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश से भी इडी पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल विष्णु अग्रवाल रिम्स के कैदी वार्ड में भरती हैं, जहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।

Related Posts

About The Author