ओवैसी की सभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Published Date: 31-08-2023

*डुमरी थाने में प्रशासन ने दर्ज किया एफआइआर

**असदूद्दीन ओवैसी ने नारा लगानेवालों को किया था मना

झारखंड का डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एआइएमआइएम की इंट्री सबकी आंखों को चूभ रही है। बुधवार को एआइएमआइएम की सभा में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। आनन-फानन में देर शाम जिला प्रशासन ने डुमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। एआइएमएआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मिबिन रिजवी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे। केबी हाईस्कूल मैदान में आयोजित इस सभा में भीड़ से एक बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। हालांकि इस नारे के बाद एआइएमएआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने तत्काल आपत्ती दर्ज की। इस मामले को लेकर डुमरी थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है।
एआइएमएआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी मंगलवार की शाम झारखंड पहुंचे थे। उनका केबी हाईस्कूल मैदान में दोपहर सभा हुई। वे अपने पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मिबिन रिजवी के पक्ष में वोट मांगने आए थे। राज्य और केंद्र दोनों पर उन्होंने प्रहार किया। एआइएमएआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा हेमंत सोरेन सरकार मुस्लिमों की रक्षा, उनके विकास के मामले में ईमानदार नहीं है। वह केवल उनसे वोट लेना चाहती है। 2020-21 के दौरान अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए झारखंड को 155 करोड़ रुपये केंद्र से मिले। इस पैसे से स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाए जाते पर ऐसा हो नहीं सका। हेमंत सोरेन ने महज 5 करोड़ खर्च किए। उन्होंने कहा कि देश में यूसीसी लागू करने की बात कही जा रही है। ऐसा कर प्रधानमंत्री मोदी देश को बांटना चाह रहे हैं। आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों के गुलदस्ते से यह देश सजा है। ऐसे में उनकी आस्थाओं, मान्यताओं को दरकिनार करते देश भर में मोदी सरकार कैसे यूसीसी लागू कर सकेगी।
ओवैसी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के होने के बावजूद अल्पसंख्यकों का मॉब लिंचिंग होता है. ऐसे में इस राज्य को तीसरे विकल्प की जरूरत है। डुमरी की जनता सियासी ताकत के लिए ऐसा विधायक चुने जो उनके बच्चों की तालीम, उनके जान की सलामती के लिए आवाज उठा सके। डुमरी में पांच सितंबर को उपचुनाव होने हैं। इस चुनावी मैदान में दो अहम प्रत्याशी हैं। इसमें आजसू की यशोदा देवी और जेएमएम की बेबी देवी के बीच टक्कर माना जा रहा है। इस चुनाव के मैदान में कुल 6 उम्मीदवार हैं। छह प्रत्याशियों में तीन इंडिपेंडेंट यानी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा बाकी के तीन प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी (एआईएमआईएम), बेबी देवी (जेएमएम), यशोदा देवी (आजसू) की तरफ से उम्मीदवार होंगी। जबकि कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी, रोशन लाल तुरी निर्दल उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं।

Related Posts

About The Author