बंगाल के मनरेगा और पीएमएवाई के साथ-साथ जंतर-मंतर पर धरने में खड़े होंगे दिल्ली के बंगाली भी

Published Date: 01-10-2023

नई दिल्ली : बंगाल के गरीब लोगों को वंचना के शिकार उन्हीं के परिवार के लोग है, इसलिए राजधानी के रहने वाले प्रवासी बंगालीओ के कामकाजी लोगों के ग्रुप भी तृणमूल के साथ खड़े होकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं | आम तौर पर दिल्ली में रहने वाले बंगाली तृणमूल के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित रहते हैं | दिल्ली और उसके आसपास एनसीआर में रहने वाले आमतौर पर घरों में, दुकानों में, सब्जी मार्केट में काम करने वाले लोगों में से बंगालियों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिनके घर परिवार बंगाल में ही हैं | 

दिल्ली में रहने वाले बंगाली भी तृणमूल के इस कार्यक्रम को लेकर कॉफी उत्सुक हैं | लंबे समय बाद बंगाल की किसी राजनीतिक पार्टी ने राजधानी में इस तरह का कार्यक्रम किया तो यहां के बंगाली भी उसमें शामिल होने की तैयारी करने लगे। खासकर दिल्ली के चितरंजन पार्क, करोल बाग, मयूर विहार, कश्मीरी गेट, मिंटू रोड, महावीर एनक्लेव, द्वारका के अलावा दिल्ली के आसपास रहने वाले फरीदाबाद, गुड़गांव इलाके में रहने वाले कई बंगाली मंगलवार को जंतरमंतर पर धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे | दिल्ली को छोड़ गुड़गांव और फरीदाबाद में भी अच्छा तृणमूल सपोर्टर है | उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार बंगाल के गरीबों को वंचित कर रहे है, उसके विरोध में वे एकजुट होंगे |

दिल्ली में हेली रोड स्थित बंग भवन और उमाशंकर दीक्षित मार्ग पर स्थित न्यू बंग भवनों को बंगाल से आए और आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए सुसज्जित किया गया है। इसके अलावा राजधानी के सरकारी और निजी होटल और गेस्ट हाउस मैं भी लोगों को ठहरने के लिए इंतजाम किया गया है | यहां के होटल और कार मालिक इस बात से नाराज हैं कि रेल मंत्रालय ने तृणमूल कार्यक्रम के लिए विशेष ट्रेन आवंटन रद्द कर दिया है | उनको डर लगने लगा है कि आख़िर कितने लोग आएँगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पार्टी की ओर से दिल्ली मैं आने वाले लोगों को इंतजाम पूरा हो सकेगा |

100 दिन मनरेगा के तहत काम और आवास योजना की मिलने वाले पैसों के मांग को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने अगले दो दिनों तक राजधानी में बड़ा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम रखा है | तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम में बंगाल से लेकर राजधानी तक बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे हैं, कई सांसद, विधायक और मंत्री अपने कार्यकर्ता को लेकर दिल्ली पहुंच भी गए हैं | तृणमूल द्वारा मांगी गई 22 कोच वाली विशेष ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी हैं, यहां तक ​​कि कोलकाता से दिल्ली आने वाली आज शाम की कोई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं | फिर भी तृणमूल कांग्रेस पीछे नहीं हटे, राज्यों के जॉब कार्ड होल्डर, मनरेगा के काम करने वाले लोग अपना बकाया पैसे मांगने के लिए बस से राजधानी की और कल यात्रा शुरू की जोकि कल सुबह तक दिल्ली पहुंचने वाली है।  

Related Posts

About The Author