महुआ मोइत्रा पर अब राजीव चंद्रशेखर ने उठाया सवाल

Published Date: 16-10-2023

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अब मार्च 2022 में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोक सभा में पूछे गए एक सवाल को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए कहा, “मुझे न्यूज़ रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह संसदीय प्रश्न संभवतः एक डेटा सेंटर कंपनी के इशारे पर एक सांसद द्वारा पूछा गया था।”

चंद्रशेखर ने मोइत्रा पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए आगे कहा, “अगर यह सच है तो यह वाकई चौंकाने वाला और शर्मनाक है। यह सच है कि यह कंपनी डेटा स्थानीयकरण के लिए सक्रिय और आक्रामक तरीके से पैरवी कर रही थी। संसद में पूछे गए सवाल में इस्तेमाल की गई भाषा (डेटा स्थानीयकरण की आवश्यकता को डेटा उल्लंघनों से जोड़ना), उस भाषा से बहुत मिलती-जुलती है, जिसका इस्तेमाल उस कंपनी के प्रमुख ने मुझसे मुलाकात के दौरान किया था।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “मुझे इस बारे में पूरे तथ्य या पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं है। लेकिन, अगर यह सच है तो यह एक भयानक उपहास और पीक्यू (संसद में प्रश्न पूछने) का दुरुपयोग है।”

Related Posts

About The Author