हरियाणा पुलिस ने झूठी शिकायत देने वाले 28 व्यक्तियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 182 के तहत की बड़ी कार्यावाही

Published Date: 16-11-2023

यमुनानगर : जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दुर्भावना पूर्ण झूठी शिकायत देने वाले 28 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 182 के तहत माननीय न्यायालय में परिवाद किए पेश, 

जिला पुलिस द्वारा 28 मामलों/शिकायतों में कुल 28 आरोपियों के खिलाफ की जा चुकी है यह कार्यवाही, 

जिला पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की गई है जिन्होने दुभार्वना पूर्ण या आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ झूठी शिकायत दी है या किसी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। इस कार्यवाही में जिला पुलिस के विभिन्न पुलिस थानों व चोंकियो की टीमों द्वारा माह अक्टूबर और 15 नवम्बर तक कुल 28 मामलों/शिकायतों में 28 व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए माननीय न्यायालय में परिवाद पेश किए गए हैं। यह कार्यवाही धारा 182 आईपीसी के प्रावधानों के तहत की गई है। 

धारा 182 आईपीसी व दण्ड का प्रावधान- जब कोई व्यक्ति किसी सरकारी अधिकारी को या किसी पुलिस अधिकारी को ऐसी झूठी सूचना देगा जो सही नहीं है और वह सरकारी अधिकारी उसे सही मानकर कार्यवाही कर दे और किसी अन्य व्यक्ति को क्षति या नुकसान हो जाए या होने की संभावना हो। तब ऐसी सूचना देने वाला व्यक्ति इस धारा के अंतर्गत दोषी होगा। इसके धारा के तहत झूठी शिकायत देने वाले व्यक्ति के लिये सजा का प्रावधान भी किया गया है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति को माननीय न्यायालय द्वारा छह महिने तक का कारावास या एक हजार रूप्ये जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

माननीय न्यायालय में पेश किए गए परिवादों को विवरणः- 

1. थाना सदर यमुनानगर की टीम द्वारा यह कार्यवाही पांच मामलों में पांच व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

2. थाना सदर जगाधरी की टीम द्वारा यह कार्यवाही 2 मामलों में 2 व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

3. थाना शहर यमुनानगर की टीम द्वारा यह कार्यवाही एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ की गई।

4. थाना बुडिया की टीम द्वारा यह कार्यवाही 3 मामलों में 3 व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

5. थाना बिलासपुर की टीम द्वारा यह कार्यवाही 3 मामलों में 3 व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

6. थाना छछरौली की टीम द्वारा यह कार्यवाही एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ की गई। 

7. थाना प्रताप नगर की टीम द्वारा यह कार्यवाही 2 मामलों में 2 व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

8. थाना छप्पर की टीम द्वारा यह कार्यवाही एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ की गई।

9. थाना शहर जगाधरी की टीम द्वारा यह कार्यवाही एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ की गई।

10. थाना साढौरा की टीम द्वारा यह कार्यवाही एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ की गई।

11. महिला थाना की टीम द्वारा यह कार्यवाही दो मामलों में दो व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

12.थाना फरकपुर की टीम द्वारा यह कार्यवाही एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ की गई।

13.पुलिस चौकी रामपुरा की टीम द्वारा यह कार्यवाही दो मामलों में दो व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

14.पुलिस चौकी बुढ़िया गेट की टीम द्वारा यह कार्यवाही एक मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ की गई।

15.पुलिस चौकी अर्जुन नगर की टीम ने यह कार्यवाही एक मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ की गई। 

16.पुलिस चौकी खेडी लक्खा सिंह की टीम ने यह कार्यवाही एक मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ की गई।

 इन व्यक्तियों द्वारा रंजिशन झूठी आपराधिक शिकायतें व मामले दर्ज करवाये गये। इनमें ज्यादातर दुष्कर्म करने, छेड़छाड़ करने, लड़ाई झगड़े व छीना झपटी करने जैसी शिकायतें व मामले शामिल हैं। इन मामलों/शिकायतों में जिला पुलिस द्वारा निष्पक्ष, त्वरित व प्रभावी जांच की गई और विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में ये शिकायतें व मामले झूठे पाये गये थे। जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दुर्भावना पूर्ण या रंजिशन बदला लेने की बदनियती से किसी भी प्रकार की झूठी शिकायत ना दें। झूठी शिकायत देने पर निर्दाेष व्यक्ति के झूठे मामले में फसने की संभावना रहती है और पुलिस का समय भी खराब होता है। अन्य मामलों की भी गहनता से जांच जारी है। इनमें से कोई मामला झूठा पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ भी धारा 182 आईपीसी के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts

About The Author